China foreign ministry doesn’t know about missing Li Shangfu | चीन के लापता रक्षा मंत्री ली शांगफू के बारे में विदेश मंत्रालय भी अनजान, कहाँ हैं कुछ पता नहीं

नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 02:21:18 pm
Li Shangfu Missing: चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले 18 दिन से गायब हैं। हाल ही में इस बारे में जब देश के विदेश मंत्रालय से पूछा गया तो उसके प्रवकता ने ऐसा जवाब दिया जिससे सभी हैरान हैं।
Li Shangfu
चीन (China) के रक्षा मंत्री ली शांगफू (Li Shangfu) पिछले 18 दिन से गायब चल रहे हैं। चीन के रक्षा मंत्री का इस तरह से गायब हो जाना हैरानी की बात है। ली को आखिरी बार 29 अगस्त को सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। उसके बाद से ही ली लापता चल रहे हैं। ली के इस तरह गायब हो जाने से दुनियाभर में लोग हैरान हैं। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ली को किसी पूछताछ के लिए गायब लिया गया है। पर सच क्या है और कौन इस बारे में जानता है, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया। ऐसे में उसने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया।