China going to lay railway line till Pangong Lake in Aksai Chin | चीन अक्साई चिन में पैंगोंग झील तक बिछाने जा रहा रेलवे लाइन
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 11:03:10 pm
अपनी विस्तारवादी नीतियों के तहत चीन अब भारत से लगती एलएसी के करीब तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने की योजना बना रहा है।
,
ल्हासा। अपनी विस्तारवादी नीतियों के तहत चीन अब भारत से लगती एलएसी के करीब तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने की योजना बना रहा है। ये रेलवे लाइन भारत के लिए कितनी चिंता की बात हो सकती इसका अंदाजा इससे लग सकता है कि अक्साई चिन से होकर गुजरने वाला शिंजियांग- तिब्बत राजमार्ग ही भारत और चीन के बीच तनाव भड़कने का कारण बना था और इसके बाद साल 1962 में इसको लेकर युद्ध हो गया था। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीएआर) के विकास और सुधार आयोग ने अपनी वेबसाइट पर 14वीं पंचवर्षीय योजना में मध्यम और दीर्घकालीन रेलवे नेटवर्क विस्तार की योजना पेश की है। योजना में कहा गया है कि टीएआर रेल नेटवर्क में विस्तार करते इसको मौजूदा 1400 किमी से 2025 तक 4000 किमी तक और 2035 तक 5000 किमी तक पहुंचाया जाएगा। इसके अंदर उन नए मार्गों को बिछाने की योजना भी शामिल है जो चीन से लगती भारत और नेपाल की सीमा के करीब से गुजरेंगे।