दुनियाभर में उठा Chhaava का तूफान, तहस-नहस हो गया बॉक्स ऑफिस, डंके की चोट पर फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

Last Updated:February 15, 2025, 16:07 IST
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का दुनियाभर में डंका बज रहा है. पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई के साथ फिल्म का खाता खुला है. वर्ल्डवाइड ‘छावा’ ने जबरदस्त बिज…और पढ़ें
विक्की कौशल की ‘छावा’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली तगड़ी ओपनिंग.
हाइलाइट्स
दुनियाभर में छा गई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’.विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी.वर्ल्डवाइड फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिली है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. ‘छावा’ साल 2025 की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई है. इस बीच विक्की कौशल की फिल्म के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है. कमाल की बात है कि ओपनिंग डे पर ही ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है.
विक्की कौशल की ‘छावा’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी काम किया है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और इसका जबरदस्त फायदा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ‘छावा’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा बता दिया है.
दुनियाभर में हुई इतने करोड़ की कमाईमैडॉक फिल्म्स के इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है, जिसके मुताबिक, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है. वहीं, भारत में फिल्म का 33.1 करोड़ रुपये से खाता खुला है. बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की यह एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फर्स्ट वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिल सकता है.
(फोटो साभार: Instagram@maddockfilms)
विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मपीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. इस फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. ‘छावा’ विक्की कौशल की तीसरी बायोपिक फिल्म है, इससे पहले उन्होंने ‘सरदार उधम’ और ‘सैम बहादुर’ में काम किया था, जो बायोपिक मूवीज थीं.
खलनायक का किरदार में छा गए अक्षय खन्नाबताते चलें कि विक्की कौशल ने ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार निभाया है. रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रोल में नजर आईं. वहीं, ‘छावा’ में अक्षय खन्ना ने विलेन का निभाया है. वह मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में हैं. फिल्म में विक्की कौशल के बाद अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.
First Published :
February 15, 2025, 16:07 IST
homeentertainment
दुनियाभर में उठा Chhaava का तूफान, तहस-नहस हो गया बॉक्स ऑफिस