World
China’s first reaction on clash with Indian Army in Tawang | तवांग में भारतीय सेना के साथ झड़प पर चीन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2022 01:56:04 pm
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस झड़प के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विस्तार से बताया। इसी बीच इस झड़प पर चीन ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

China’s first reaction on clash with Indian Army in Tawang
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में चीन ने पहली प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक लाइन का बयान जारी करके कहा है कि LAC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर हालात नियंत्रण में है। चीन की ओर से जारी बयान में 9 दिसंबर पर दोनों देशों की सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है।