Chirag Paswan Joins NDA Welcomed by BJP President JP Nadda | NDA में शामिल हुए ‘मोदी के हनुमान’ चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2023 09:19:51 pm
Chirag Paswan Joins NDA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो गए हैं। सोमवार शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनके एनडीए में शामिल होने की घोषणा की गई। चिराग कल दिल्ली में होने वाली एनडीए की बड़ी बैठक में भी शामिल होंगे।
NDA में शामिल हुए ‘मोदी के हनुमान’ चिराग पासवान, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत
Chirag Paswan Joins NDA: खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बंद कमरे में दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली थी। इस मुलाकात के बाद सोमवार शाम चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की गई। चिराग के एनडीए में शामिल होने के बाद अब उन्हें केंद्र में मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है। मालूम हो कि अभी चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस केंद्र में मंत्री हैं।