Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा, गड्डे में भरे बारिश के पानी में एक साथ डूबी 4 सहेलियां

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला इलाके में बड़ा हादसा हो गया. वहां सड़क किनारे बने गड्डे में भरे बारिश के पानी में डूब जाने से चार मासूम छात्राओं की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्राओं के परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया. हादसे की शिकार हुई चारों छात्राएं 12 से 15 वर्ष की उम्र की थी. हादसे के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को दोपहर में हुआ. वहां उस समय बिलोदा गांव के स्कूल से चार छात्राएं अपने घर लौट रही थी. रास्ते में गांव के पास सड़क के किनारे बने गड्डे में बारिश का पानी भरा हुआ. एक छात्रा का पांव उस गड्डे में चला गया तो वह उसमें गिर पड़ी. यह देखकर उसके साथ की तीनों छात्राओं ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन एक के बाद एक वे तीनों भी उसमें गिर पड़ी. बाद में चारों छात्राएं पानी में समा गईं.
डॉक्टर्स ने चारों छात्राओं को मृत घोषित कर दियाहादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े. उन्होंने छात्राओं को गड्डे से निकालकर तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. परिजनों को भी घटना का पता चलते ही वे अस्पताल दौडे़. अस्पताल में डॉक्टर्स ने चारों छात्राओं को मृत घोषित कर दिया. छात्राओं की मौत की बात सुनते ही परिजन बिलख पड़े. फिर वहां अन्य ग्रामीणों का भी तांता लग गया. ग्रामीणों ने बमुश्किल छात्राओं के परिजनों को संभाला.
दर्जनों ने लोग तिनके की तरह पानी में बह चुके हैंउल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चितौड़गढ़ के अलावा भी प्रदेश के अन्य इलाकों में दो-तीन लोगों की नदी नालों में डूब जाने के मामले सामने आए हैं. प्रदेश में इस बार भारी बारिश के कारण उफने नदी नालों और बांधों में दर्जनों को लोग तिनके की तरह पानी में बह गए. राजस्थान में इस बार अन्य बरसों के मुकाबले बारिश के मौसम में ज्यादा लोगों की जान गई है. बीते दिनों भरतपुर में सात लोग एक साथ बह गए थे. कई इलाकों में अभी भी जलभराव हो रखा है.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 08:01 IST