Rajasthan
5G facility will be available in Rajasthan | राजस्थान में कल से मिलेगी 5जी सुविधा, 100 गुना ज्यादा मिलेगी इंटरनेट स्पीड
जयपुरPublished: Jan 06, 2023 05:44:34 pm
जयपुर, जोधपुर व उदयपुर शहर में होगी शुरुआत

राजस्थान में कल से मिलेगी 5जी सुविधा, 100 गुना ज्यादा मिलेगी इंटरनेट स्पीड
जयपुर। राजस्थान में भी मोबाइल उपभोक्ताओं को अब 5जी सुविधा मिल सकेगी। रिलायंस जिओ जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर में कॉमर्शियल लांचिंग कर रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 7 जनवरी को जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित भामाशाह टैक्नोहब के पास आयोजित कार्यक्रम में लांच करेंगे। इस दौरान स्टार्टअप्स से जुड़े बच्चों को भी बुलाया गया है। साथ ही टैक्नोहब को भी 5जी से लैस किया जाएगा। इस बीच दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने जिओ के 5जी तकनीक से लैस बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) पर टेस्टिंग की। इस दौरान वॉयस कनेक्टिविटी और डेटा (इंटरनेट) स्पीड जांची गई।