35 गेंद में हर कोई शतक नहीं लगा सकता, क्रिस गेल की दिखाई झलक…वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर झूमा जयपुर

जयपुर. IPL के 18वें सीजन का 47वां मैच किक्रेट फैंस लम्बे समय तक याद रखेंगे. बिहार के लाल ने वैभव सूर्यवंशी ने की तूफानी बल्लेबाजी अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबले में राहुल द्रविड़ के शिष्य ने मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस धुंआधार पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाएं. साथ ही इस आईपीएल में सबसे तेज 17 गेंदों अर्द्धशतक भी लगा दिया.
सोमवार का दिन आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा, एक ही मैच में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बना दिए, आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स लगातार 5 मैच हार चुकी थी, लेकिन कल वैभव सूर्यवंशी की बैंटिंग के सामने गुजरात टाइटंस ने सरेंडर कर दिया, वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद से आखिरी गेंद तक रूके नहीं और आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे कम गेंदों पर शतक लगा दिया, इससे पहले सिर्फ यूसुफ पठान ने 37 गेंदों पर शतक लगाया था.
मैच से पहले ही जयपुर में किक्रेट फैंस वैभव सूर्यवंशी की बैंटिंग देखना चाहते थे और उन्होंने जबरदस्त बैंटिंग से सबका दिल जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के सिर्फ 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ दिया हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं, इस शतक के साथ ही वैभव आईपीएल के सबसे यंगेस्ट प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक जड़ा हैं.
इंडियन टीम को मिल गया नया सिताराजयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव सूर्यवंशी की बैंटिंग से हर कोई चकित हैं, युवाओं में हर जगह उन्ही की बातें हो रही हैं, खासतौर पर किक्रेट मैदानों में सुबह-शाम किक्रेट खेलने वाले 17-18 साल के युवा, लोकल-18 जयपुर में किक्रेट खेलने वाले युवाओं से वैभव सूर्यवंशी को लेकर बात की तो वह बताते हैं कि कल के मैच में वैभव ने ऐसी लाजवाब बैंटिंग हैं, जो उन्होंने लम्बे समय बाद देखी हैं. राजस्थान रॉयल्स ही नहीं बल्कि इंडिया टीम को एक बेहतर खिलाड़ी मिल गया हैं.
लोगों का कहना है कि 35 गेंदों में शतक हर कोई नहीं लगा सकता. बड़े-बड़े इंटरनेशनल प्लेयर भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाए सिर्फ क्रिस गेल को छोड़कर, इतने कम मैच और कोई इंटरनेशनल मैच खेले बिना वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक जड़ दिया.
गुजरात टाइटंस के राशिद खान और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज की जमकर पिटाई की, ये देखने लायक़ थी, फैंस बताते हैं इस मैच के लिए उन्होंने कितनी प्रैक्टिस की होगी तब जाकर वैभव ऐसी पारी खेल सके. वैभव सूर्यवंशी का खेलने का अंदाजा बिल्कुल अलग ही हैं. वह हर बॉल पर चौके-छक्के लगाने के लिए जाते हैं, आने वाले समय में उनका यह रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा.
एक ही मैच में वैभव ने लगा दी रिकॉर्ड की झड़ीआपको बता दें सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर के तीसरे ही मैच में वो कारनामा कर दिखाया जो पहले किसी किक्रेटर ने नहीं किया. एक ही मैच में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बना दिए जो अद्भुत हैं. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही 210 रन का टारगेट हासिल कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी इस मैच आईपीएल और टी-20 में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए, साथ ही वैभव ने IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई, वैभव सूर्यवंशी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने भी जॉइंट फास्टेस्ट टीम शतक लगाया. टीम ने कल 7.4 ओवर में शतक पूरा किया वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की, दोनों ने मिलकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 166 रन की साझेदारी की जो अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के लगाए, इससे पहले सिर्फ मुरली विजय ने एक पारी में 11 छक्के लगाए थे, इसी मैच में वैभव राजस्थान के लिए एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया उन्होंने एक पारी में 10 छक्के लगाए थे.