Churu: किसान ने किया कमाल, देसी बाजरे का 4 फीट 4 इंच लंबा सिट्टा उगाया, देखें कैसे उपज हुई दोगुनी
रिपोर्ट – नरेश पारीक
चुरू. खेती में प्रदेश के किसान नवाचार कर रहे हैं. जिले में कई ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने जिला और राज्य स्तर पर सम्मान पाया है. अब एक ऐसे किसान सामने आए हैं जिन्होंने बाजरे में नवाचार किया है. उनके नवाचार का परिणाम ये निकला कि बाजरे का सिट्टा 4 फीट और चार इंच का उगा, जो अब लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कोटवाद नाथोतांन गांव के किसान नानूराम ने अपने खेत में उन्नत किस्म के बाजरे की बुआई की. बोलचाल की भाषा में यह बाजरा देसी किस्म का है, लेकिन इसे वैज्ञानिक विधि से तैयार किया गया है. सामान्य देशी बाजरे के मुकाबले इसकी उपज तीन से चार गुना है और लंबाई 12 से 14 फीट के बीच रहती है, लेकिन आमतौर पर बाजरे की लंबाई और सिट्टे की लंबाई उपजाऊ जमीन के आधार पर कम और अधिक होती रहती है.
बाजरे की बुआई के बाद मानसून कमजोर रहा. इस कारण बाजरे के सिट्टे की लंबाई कम हुई और उपज में भी फर्क नजर आया. कोटवाद नाथोतांन गांव के किसान नानूराम ने बताया कि उन्होंने जोधपुर के किसान से यह बीज खरीदा था. नानूराम ने बताया कि आम बाजरे के बीज की तुलना में इस विशेष बाजरे के बीज से कम जमीन में ज्यादा फसल का उत्पादन हुआ.
आपके शहर से (चूरू)
तो दस क्विंटल तक होता बाजरा!
नानूराम के मुताबिक यह बाजरा खाने में स्वादिष्ट है और इसका चारा भी मीठा होता है. नानूराम ने बताया अगर बाजरे की फसल को अच्छी जमीन में बोया जाए और अच्छी बारिश हो तो यह बाजरा 10 क्विंटल प्रति बीघा तक उपज दे सकता है. उन्होंने एक बीघा जमीन में ये बीज बोया और साढ़े तीन क्विंटल के करीब बाजरी हुई जबकि साधारण बाजरी का बीज भी उन्होंने एक बीघा भूमि में डाला तो करीब डेढ़ क्विंटल बाजरी हुई. नानूराम ने बताया कि वह बारिश पर निर्भर रहे अगर खेत में कुआं हो तो एक बीघा में करीब दस क्विंटल तक बाजरा होता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan farmer
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 08:47 IST