Churu News : किसानों के लिए बने यह मिसाल, आर्गेनिक खेती से कमा रहे लाखों रुपये
रिपोर्ट-नरेश पारीक
चूरू. थार के द्वार कहे जाने वाले चूरु में परम्परागत खेती छोड़ खेती में नवाचार करना कोई आम बात नही है. खेती किसानी के लिए यहां सबसे बड़ी चुनोती यहां का मौसम है बावजूद इसके कुछ एक किसान इन तमाम चुनोतियो से सामना कर यहां आर्गेनिक खेती के दम पर लाखों रुपए महीना कमा रहे है.
जिले की रतनगढ़ तहसील के 8 वी फेल डूंगरमल गौड उन किसानों के लिए मिसाल है जो संसाधनों और मौसम का अभाव बता मायूस होकर बैठ जाते है. गौड़ की आर्गेनिक खेती के दीवाने यहां के आस-पास के लोग ही नही बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले कुछ लोग भी है.
साल 2017 से आर्गेनिक खेती कर रहे डूंगरमल गौड बताते है कि वह परम्परागत खेती छोड़ मौसम आधारित सब्जी और फ्रूट लगाते है. वर्तमान में गौड़ तरबूज,खरबूजा,ककड़ी,लोया,ग्वार फली, तुरई, टमाटर,बैगन,चवला की फली, पोधिना, पालक का बड़ी संख्या में उत्पादन कर रहे है. दिलचस्प बात तो ये है कि गौड़ अपनी इन सब्जियों को मंडी में ना बेच डोर टू डोर बेच रहे है जिससे उन्हें उनके भाव भी मेहनत के मुताबिक मिल रहे है.देशी बैर की झाड़ी पर कलम चढ़ाकर जोधपुरी बैर से गौड सालाना करीब एक लाख रुपए अतिरिक्त कमा रहे है.
आपके शहर से (चूरू)
ऐसे करते है आर्गेनिक खाद तैयार
साल 2017 से आर्गेनिक खेती करने वाले डूंगरमल गौड बताते है कि वह रसायन मुक्त खेती कर रहे है. इसके लिए वह गोबर का घोल,गुड़ सरसो और सरसों की खली ,मूंगफली की खली,छाछ, निम के पत्ते,धतूरे के पत्ते से आर्गेनिक खाद तैयार करते है और बैल के पत्तो पर स्प्रे करते है इससे किट,पतंग नही लगते और उनकी फसल सुरक्षित रहती है.
बेरोजगार हुए तो आया आईडिया
डूंगरमल गौड़ बताते है कि वह मार्केटिंग का काम करते थे लेकिन साल 2016 में काम छूट गया और वह बेरोजगार हो गए ऐसे में घर चलाना भी मुश्किल हो गया जिसके बाद उन्होंने आर्गेनिक खेती से ये नवाचार शुरू किया तो शुरुआती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था जिसके बाद सोलर प्लांट के लिए आवेदन किया और खेत मे बिजली आने पर पीएम कृषि सिंचाई योजना में आवेदन किया जिसके बाद ड्रिप सिस्टम के लिए उन्हें अनुदान मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 20:06 IST