Rajasthan

Jobs: CISF, BSF, CRPF की नौकरी के लिए कितनी होनी चाहिए लंबाई, सीने की चौड़ाई? किसको मिलती है छूट?

SSC GD Constable Vacancy: बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), और सीआईएसएफ (CISF) में अक्‍सर कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं. हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC GD Constable Bharti) ने कांस्टेबल और राइफलमैन के 39000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ऐसे में कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि इन भर्तियों के लिए कितनी लंबाई और केंद्रीय पुलिस बल यानी बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में जाने के लिए सीने की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए. क्या कुछ उम्मीदवारों को इसमें छूट भी मिलती है? आइए, आज हम आपको इससे जुड़ी सभी विशेष जानकारी देते हैं.

लिखित परीक्षा के बाद होते हैं दो टेस्टबीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ आदि में कांस्टेबल के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की लंबाई और सीने की चौड़ाई बहुत महत्वपूर्ण होती है.  एसएससी जीडी कांस्टेबल के तहत होने वाली इन भर्तियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के बाद शारीरिक परीक्षण कराया जाता है, जो दो भागों में होता है.  पहले भाग में शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test – PET) और दूसरे भाग में शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test – PST) कराया जाता है.  इसके बाद शॉर्टलिस्ट किया जाता है. शारीरिक मानक परीक्षण में अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन, सीना आदि की माप ली जाती है.

कितनी होनी चाहिए लंबाई?एसएससी जीडी कांस्टेबल के नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए. कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट भी दी गई है. अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेमी होनी चाहिए. नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों के अनुसूचित जनजातियों के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 147.5 सेमी होनी चाहिए. उग्रवाद प्रभावित जिलों के अनुसूचित जनजातियों के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए. गढ़वाली, कुमाऊं, डोगरा, मराठा, और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख आदि क्षेत्रों से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 162.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए.

कितनी होनी चाहिए सीने की चौड़ाई?केंद्रीय पुलिस बलों में होने वाली भर्तियों में सीने की चौड़ाई बिना फुलाए 80 सेमी होनी चाहिए, जिसे फुलाकर 5 सेमी तक बढ़ाया जा सकता है. अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए सीने की चौड़ाई 76 सेमी होनी चाहिए, जिसे 5 सेमी और फुलाया जा सकता है.  गढ़वाली, कुमाऊं, डोगरा, मराठा और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए सीने की चौड़ाई 78 सेमी होनी चाहिए. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि राज्यों के उम्मीदवारों के लिए सीने की चौड़ाई 77 सेमी निर्धारित है. महिला उम्मीदवारों को इस माप में छूट दी गई है.

दौड़ की परीक्षा में कितनी दूरी तय करनी होगी?बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में कांस्टेबल की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को दौड़ की परीक्षा से भी गुजरना होता है. इसमें सभी पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होती है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 8.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है. लद्दाख क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होती है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

Tags: BSF, CISF, CRPF Operations, Govt Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC Recruitment, Upsssc recruitment

FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 11:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj