Churu Road Accident : 6 killed as jeep collides with a truck | Churu Road Accident : सड़क पर बिखरा खून और रह रहकर उठती रही चित्कारें

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 11:08:55 pm
oad Accident in Churu District : सरदारशहर। मेगा हाइवे पर सावर व साडासर गांव के बीच सड़क पर दिल-दहला देने वाला मंजर था। दोनों वाहनों की भिड़ंत के उठी चित्कारों ने हर किसी का दिल दहला दिया। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो सड़क खून से सनी थी।
Road Accident in Churu District
Road Accident in Churu District : सरदारशहर। मेगा हाइवे पर सावर व साडासर गांव के बीच सड़क पर दिल-दहला देने वाला मंजर था। दोनों वाहनों की भिड़ंत के उठी चित्कारों ने हर किसी का दिल दहला दिया। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो सड़क खून से सनी थी। मृतकों के शव सड़क पर बिखरे थे। आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की। हादसे की सूचना पर अस्पताल में भीड़ लग गई। चिकित्साकर्मी भी सिद्दत के साथ उपचार में जुट गए।