HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR ENCROACHMENT ACTION – एक साल में 1290 अतिक्रमणों पर चलाया बुल्डोजर

नवगठित हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने पिछले एक साल में शहर से 1290 जगहों पर बुल्डोजर चलाया। निगम ने कार्रवाई कर अतिक्रमणों को हटाया और जमीनों को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free land) कराया। इस बीच करीब 57 जगहों पर सरकारी भूमि से स्थाई अतिक्रमण भी हटाया। हेरिटेज नगर निगम के सतर्कता दस्ते ने कार्रवाई कर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त भी कराया। सबसे अधिक कार्रवाई गत अगस्त माह में की गई। इस दौरान शहर में 235 जगहों से अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया।

एक साल में 1290 अतिक्रमणों पर चलाया बुल्डोजर
— हेरिटेज नगर निगम की कार्रवाई, सरकारी भूमि से हटाए 57 स्थाई निर्माण
जयपुर। नवगठित हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने पिछले एक साल में शहर से 1290 जगहों पर बुल्डोजर चलाया। निगम ने कार्रवाई कर अतिक्रमणों को हटाया और जमीनों को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free land) कराया। इस बीच करीब 57 जगहों पर सरकारी भूमि से स्थाई अतिक्रमण भी हटाया। हेरिटेज नगर निगम के सतर्कता दस्ते ने कार्रवाई कर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त भी कराया। सबसे अधिक कार्रवाई गत अगस्त माह में की गई। इस दौरान शहर में 235 जगहों से अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया।
हेरिटेज नगर निगम सतर्कता उपायुक्त इस्लाम खान ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सतर्कता दस्ते की ओर से अतिक्रमणों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। पिछले एक साल में बिना भेदभाव के हर वार्ड में अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम दस्ते ने करीब 8 लाख 87 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी वसूल किया। हालांकि इस दौरान करीब 554 लोगों का जब्त किया सामान भी जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया।
लॉकडाउन के बीच भी कार्रवाई
निगम दस्ते ने कोविड को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी कुछ जगहों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए। बात करें पिछले अप्रेल, मई व जून माह की तो निगम दस्ते ने अप्रेल में 34 अतिक्रमण हटाए, वहीं मई में 6 अतिक्रमणों पर कार्रवाई की। जबकि जून में 35 जगहों पर कार्रवाई की।
एक साल की कार्रवाई का ब्योरा…
माह — अस्थाई अतिक्रमण हटाए — सरकारी भूमि से स्थाई अतिक्रमण हटाए
नवम्बर 2020 — 21 — 01
दिसम्बर 2020 — 125 — 0
जनवरी 2021 — 40 — 0
फरवरी 2021 — 175 — 0
मार्च 2021 — 173 — 07
अप्रेल 2021 — 32 — 02
मई 2021 — 02 — 04
जून 2021 — 31 — 04
जुलाई 2021 — 111 — 21
अगस्त 2021 — 229 — 06
सितम्बर 2021 — 154 — 06
अक्टूबर 2021 — 120 — 06