Entertainment
CISF जवान ने नहीं मारा थप्पड़! कंगना रनौत के आरोप पर बोले राकेश टिकैत- ‘दोनों में बहस हुई थी, लेकिन…’
03
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश टिकैत ने सवाल करते हुए कहा कि एक साल तक आंदोलन कर रहे किसानों को इन लोगों ने खालिस्तानी, भाड़े के किसान, नकली किसान कहा था. इस पूरे मामले की जांच हो और फिर अंतिम निर्णय लिया जाए. कुलविंदर कौर पर जो भी धारा लगती होगी लगाई जाए, उनकी बेल हो जाएगी.