CISF Story: सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएट, CISF में रहे सब इंस्पेक्टर, अब UPSC क्रैक करके ऐसे बनें असिस्टेंट कमांडेंट
CISF Story: अगर आपके अंदर कुछ करने की ज्जबा हो, तो किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में रहकर पूरा किया जा सकता है. ऐसे ही कहानी CISF में काम करने वाले एक सब इंस्पेक्टर की है, जिन्होंने यहां काम करते हुए यूपीएससी के जरिए आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा को पास कर लिया है. अब वह जहां सब इंस्पेक्टर थे, वहीं असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम हर्ष कुमार (Harsh Kumar) है.
CISF में बनें असिस्टेंट कमांडेंटCISF में असिस्टेंट कमांडेट बने हर्ष कुमार यूपी के मुजफ्फरनगर के जट मुझेड़ा गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति हासिल की है. हर्ष के पिता सोहनवीर सिंह बताते हैं कि वह पिछले पांच वर्षों से CISF में सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे और हाल ही में यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उनकी इस नई पद पर नियुक्ति हुई है.
यहां से हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्रीहर्ष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से पूरी की और आगे की शिक्षा एसडी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने एसडी डिग्री कॉलेज से उच्च शिक्षा ली, जिससे उनकी शैक्षिक नींव मजबूत हुई. हर्ष को देश सेवा करने का सपना था, जो सब-इंस्पेक्टर बनने पर काफी हद तक पूरा हुआ. लेकिन अब वह युवा साथियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनना चाहते हैं. उन्होंने वर्तमान में प्रशिक्षण के दौरान भी अपनी मेहनत को जारी रखा है.
इनको बताया अपना सफलता का श्रेयहर्ष ने युवाओं को संदेश दिया कि शिक्षा का कोई अंत नहीं है. किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए ज्ञान अर्जन आवश्यक है, क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार के आशीर्वाद को दिया है.
ये भी पढ़ें…ITBP में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, 12वीं पास करें आवेदन, 92000 मिलेगी सैलरीHSSC CET पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, नौकरी नहीं मिलने पर मिलेंगे इतने पैसे, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
Tags: CISF, Government College, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:38 IST