Citizens will now be able to crack down on social media in Europe | यूरोप में अब सोशल मीडिया पर नकेल कस सकेंगे नागरिक

नई दिल्लीPublished: Aug 27, 2023 11:43:09 pm
यूरोप में 25 अगस्त से डिजिटल सर्विसेज एक्ट लागू हो चुका है। इसके जरिए सोशल मीडिया को नागरिकों के प्रति जवाबदेह बनाया गया है। कानून के जरिए यूरोप में अब नागरिक सोशल मीडिया पर नकेल कस सकेंगे।
,
यूरोपीय संघ के 27 देशों में टेक और सोशल मीडिया कंपनियों से जुड़ा एक खास कानून डिजिटल सर्विसेज एक्ट (डीएसए) का प्रथम चरण 25 अगस्त से लागू हो गया है। यह कानून टेक कंपनियों को कानूनी तौर पर उत्तरदायी बनाएगा कि वे अपने यहां मौजूद ऑनलाइन कंटेंट की ज्यादा सजगता से निगरानी करें और यूजर्स को भी प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण को लेकर उचित अधिकार दें। फेक खबरों से यूजर्स को बचाएं। ऐसा न करने पर उन पर भारी जुर्माना लग सकता है। जुर्माने की रकम कंपनी के वैश्विक राजस्व का छह फीसदी तक हो सकती है। उल्लंघन की स्थिति में कंपनी या प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाए जाने का भी प्रावधान है। दरअसल, डीएसए का लक्ष्य लोगों, नियामकों और नागरिक समाज को ज्यादा ताकत देने की एक विस्तृत रणनीति का हिस्सा है। यह सोशल मीडिया और ऑनलाइन दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और जवाबदेह बनाने की दिशा में अगला कदम है।