राजस्थान कोचिंग बिल 2025: कोचिंग संस्थानों पर सख्त नियम, रजिस्ट्रेशन जरूरी

Last Updated:March 09, 2025, 17:57 IST
Rajasthan Coaching Bill 2025 : राजस्थान सरकार कोचिंग संस्थानों के लिए एक नया कानून लेकर आने वाली है. जिसमें संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. भजनलाल सरकार की कैबिनेट ने कोचिंग सेंटर्स (कंट्रोल एवं र…और पढ़ें
Coaching Bill 2025 : छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी स्थापित की जाएगी.
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार ने कोचिंग संस्थानों के लिए नया कानून पास किया.कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा.नियम उल्लंघन पर जुर्माना और रजिस्ट्रेशन रद्द होगा.
Rajasthan Coaching Bill 2025 : कोचिंग संस्थानों की मनमानी अब नहीं चल पाएगी. इस पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट ने बिल पास किया हैं. कैबिनेट ने कोचिंग सेंटर्स (कंट्रोल एवं रेगुलेशन)बिल 2025 पर मुहर लगाई है. इसका ड्रॉफ्ट केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर और राज्य की विशिष्ट आवश्यकताओं और विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया गया है.
कैबिनेट बैठक के बाद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रस्तावित कानून के लागू होने के बाद कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाएगा. इसके दायरे में 50 या इससे अधिक छात्रों वाले कोचिंग संस्थान आएंगे.
बनेगा राज्य स्तरीय पोर्टल
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि कोचिंग सेंटरों के मैनेजमेंट में पारदर्शिता के लिए एक राज्य स्तरीय पोर्टल बनाया जाएगा. साथ ही छात्रों की मदद के लिए एक 24/7 हेल्पलाइन और राजस्थान कोचिंग संस्थान (कंट्रोल एवं रेगुलेशन) प्राधिकरण की भी स्थापना की जाएगी.
अगले सप्ताह विधानसभा में पेश होगा विधेयक
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कभी-कभी छात्र तनाव की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. हम चाहते हैं कि छात्र पढ़ाई करें और स्पर्धा करें, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करें. उन्होंने कहा कि विधेयक अगले सप्ताह विधानसभा में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर जुर्माना और रजिस्ट्रेशन रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 17:57 IST
homecareer
कोचिंग संस्थानों पर अब कसेगी नकेल, कराना होगा रजिस्ट्रेशन, वरना बड़ा एक्शन