Clay Pot: गर्मी में मिट्टी की सुराही की हाई डिमांड, प्रतिरक्षा प्रणाली को करता है बेहतर, शरीर को देता है लाभकारी खनिज

Last Updated:May 04, 2025, 23:27 IST
Clay Pot: सुराही में मृदा के खास गुण होने का कारण पानी की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं और लाभकारी खनिज प्रदान करते हैं. इसका पानी हमारे शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में फायद…और पढ़ेंX
title= गर्मियों में बेहद फयदेमंद है मिट्टी से बनने वाली सुराही />
गर्मियों में बेहद फयदेमंद है मिट्टी से बनने वाली सुराही
हाइलाइट्स
अशुद्धियां दूर कर खनिज प्रदान करता है सुराही का पानीप्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाता है मिट्टी की सुराही का पानीमटके से अधिक ठंडा रहता है गर्मी में सुराही का पानी
अजमेर. मिट्टी से बनने वाली सुराही न केवल भारतीय परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह स्वास्थ्य और पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत लाभकारी है. आज जब हर ओर आधुनिक बॉटल्स और रिफ्रिजरेटर का चलन है, तब भी मिट्टी की सुराही अपनी विशेषताओं के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है.
मृदा के होते हैं खास गुणराही बनाने वाले कालूराम ने लोकल 18 को बताया कि सुराही का पानी गले से लेकर आंतों के लिए अच्छा होता है. सुराही के पानी को बीमार व्यक्ति भी पी सकता है. इसके साथ ही मिट्टी के कारण इसमें काफी पोषण तत्व भी होते हैं. सुराही में मृदा के खास गुण होने का कारण पानी की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं और लाभकारी खनिज प्रदान करते हैं. इसका पानी हमारे शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होता है. अच्छी सेहत के लिए मिट्टी की सुराही का पानी पीना फायदेमंद है.मटके की तुलना में पानी अधिक ठंडा रहता है गर्मी के मौसम में मिट्टी से बने बर्तनों की बाजार में काफी मांग होती है. ग्राहकों की इस मांग को देखते हुए अजमेर में भी व्यापारी तरह-तरह के मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं. इसमें सबसे अधिक मांग मिट्टी से बनने वाली सुराही की है . सुराही बनाने वाले कारीगर कालूराम ने लोकल 18 को बताया कि गर्मी की तपिश से गला तर करने के लिए लोग मिट्टी से बनी सुराही की सबसे अधिक खरीदारी कर रहे हैं.
मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी फ्रिज के ठंडे पानी से परहेज कर अधिकतर लोग मिट्टी के बर्तनों का ही सहारा ले रहे हैं. जिससे इन मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है. कालूराम ने आगे बताया कि उनके पास मिट्टी से बनने वाले कई प्रकार के बर्तन है लेकिन इस समय सबसे अधिक मांग सुराही की है. गांव के लोग यहां से आकर खरीद कर लेकर जा रहे हैं. कालूराम ने आगे बताया कि सुराही में पानी ठंडा मटके की तुलना में अधिक रहता है. अगर कीमत की बात करें तो छोटी सुराही 90 रुपए और बड़ी सुराही 120 रुपए की है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
गर्मियों में मिट्टी से बनने वाली सुराही की तेज मांग, सेहत के लिए है फायदेमंद