पर्यावरण दिवस पर चल रही थी साफ-सफाई, अचानक कूड़े से निकली ऐसी चीज, देखते ही मच गया हड़कंप

दुनियाभर में पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जगह-जगह पर सफाई अभियान चलाए जाते हैं. पर्यावरण दिवस को देखते हुए हेरिटेज निगम ने भी सफाई का व्यापक अभियान चलाया. कई जगहों से कचरे की सफाई की गई. लेकिन जब कर्मचारी कनकघाटी टी प्वाइंट से नाहरगढ़ किले तक की सफाई कर रहे थे, तब एक अजीबोगरीब घटना घटी.
जयपुर के निगम हेरिटेज के कर्मचारी तब हैरान रह गए जब सफाई के दौरान उन्हें कचरे में से दो देसी कट्टे मिले. कट्टे देखते ही उनके होश उड़ गए. किसी ने इसे कचरे में यूं ही फेंक दिया था. सतर्कता से कर्मचारियों ने उसे उठाया और फिर उसे अपने हेड को सौंप दिया. जल्द ही इसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. इसके बाद जांच की जाएगी.
प्लास्टिक में था लिपटामामला पांच जून की सुबह का है. पर्यावरण दिवस को देखते हुए हेरिटेज निगम ने कई जगहों पर सफाई अभियान चलाए. इस दौरान नाहरगढ़ किले के पास कचरे के अंबार में कर्मचारियों को अलग से एक प्लास्टिक में दो कट्टे फेंके हुए मिले. उसे देखते ही सबके होश उड़ गए. कट्टों को बेहद सावधानी से लपेट कर अलग रखा गया. अब पुलिस जांच में पता लगाएगी कि ये कट्टे किसने वहां फेंके थे.
चल रहे कई कार्यक्रमपांच जून को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. जयपुर में भी कई जगहों पर इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सुबह से ही जलमहल पर बड़ी संख्या में सफाई के लिए लोग जुटने लगे. निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ 50 से ज्यादा सामाजिक और व्यापारिक संगठन ने इस दौरान श्रमदान किया.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 11:13 IST