Closing Bell: Sensex closed with a gain of 193, Nifty jumped 61 points | Closing Bell: सेंसेक्स में 193 की बढ़त पर बंद हुआ, निफ्टी 61 अंक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 जुलाई, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.58 अंक यानी कि 0.37 फीसदी ऊपर 53,054.76 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.40 अंक यानी कि 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 15,879.65 के स्तर पर बंद हुआ।
Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 57.25 अंकों यानी कि 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 52803.93 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 18.30 अंक यानी कि 0.12 फीसदी नीचे 15800 के स्तर पर खुला था।
कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार
बता दें कि, बीते कोरोबारी दिन (06 जुलाई, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। जबकि दिनभर की उतार- चढ़ाव के बाद बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान जहां सेंसेक्स 18.82 अंक यानी कि 0.04 फीसदी नीचे 52,861.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 16.10 अंक यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 15,818.25 के स्तर पर बंद हुआ था।