Rajasthan

Clouds increase farmers’ worries, Meteorological Department issues advisory to protect farmers from crop loss – News18 हिंदी

रिपोर्ट-रविन्द्र कुमार
झुंझुनूं. पूरे देश में मौसम बार बार बदल रहा है. कभी तेज गर्मी तो कभी तेज धूल भरी आंधी. कहीं बादल और बारिश. इस समय कटी फसल खलिहान में रखी हुई है. इसलिए किसान मौसम से डर रहे हैं. किसान भाइयों के लिए मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है.

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है. बेमौसम बारिश से खेतों में रखी पकी फसल न खराब हो जाए. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बरसात की संभावना जताई है. उसने किसानों को खेतों से फसल को एकत्रित कर सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है.

बादल और सूरज की लुकाछिपी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी दिन भर बादलों की आवक जारी रही. हालांकि बीच-बीच में निकली धूप में भी तेजी रही. देर शाम हवा के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और रात में हवा का असर रहने से न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.7 से बढ़कर 37.8 डिग्री दर्ज किया गया.झुंझुनू का न्यूनतम तापमान 20 से घटकर 19.7 डिग्री रहा.

बूंदाबांदी से नुकसान नहीं
मौसम विशेषज्ञ सुरेंद्र अहलावत का कहना है पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है. हालांकि इसका असर आने वाले तीन से चार दिन तक रहेगा. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ मिट्टी उड़ेगी और कुछ स्थानों पर हल्की बरसात या बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. जब तक तेज बरसात नहीं होगी किसानों को नुकसान नहीं होगा. हालांकि बादलों की आवाजाही के साथ बरसात के आसार को देखते हुए किसानों ने खेतों में मेहनत का समय बढ़ा दिया है. किसान कटाई कर रखी गयी सरसों की फसल से दाना निकाल कर सुरक्षित रख रहे हैं.

रफ्तार पकड़ रही है गर्मी
मौसम को देखते हुए किसान गेहूं की कटाई का काम जल्दी-जल्दी कर रहे हैं. मौसम में बदलाव के साथ गर्मी का असर बढ़ने लगा है. तीन दिन के दौरान अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई . हालांकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो दिन तापमान 36 डिग्री के पास स्थिर रहा था. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री पर पहुंच गया. जो 30 मार्च को 34.6 रहा था. इसके बाद धूप की तेजी के साथ इसमें बढ़ोतरी जारी रही. रात में हवा और बादल से न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है.

Tags: Heat Wave, Jhunjhunu news, Latest weather news, Local18

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj