CM शिवराज से मिले अक्षय कुमार, जानिए गिफ्ट में एक्टर को क्या मिला?

भोपाल. जाने माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों भोपाल में हैं. वो अपनी फिल्म सेल्फी की शूटिंग के लिए यहां आए हैं. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. सीएम हाउस में मुलाकात करने पहुंचे अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की शूटिंग से लेकर कई अहम मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय कुमार को उपहार भी भेंट किया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय कुमार को चंदेरी के मशहूर सिल्क का गमछा दिया. इसके साथ ही सीएम ने अक्षय कुमार को सांची स्तूप की प्रतिकृति भी उपहार में दी. सीएम ने इस दौरान अक्षय कुमार को प्रदेश में कला संस्कृति के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों और प्रदेश में फिल्म-निर्माण की गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी.
सीएम के साथ पौधारोपण
सीएम हाउस में मुलाकात के बाद अभिनेता अक्षय कुमार सीएम के साथ पौधारोपण करने स्मार्ट सिटी पार्क भी पहुंचे. अक्षय ने स्मार्ट सिटी पार्क में गुलमोहर और अर्जुन का पौधा लगाया. सीएम ने अक्षय कुमार को ये भी बताया कि वो पर्यावरण संरक्षण की खातिर रोज एक पौधा लगाते हैं. अक्षय कुमार ने सीएम की इस पहल की तारीफ की. इस मौके पर बीजेपी के कुछ और नेता भी स्मार्ट सिटी पार्क में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने गलत Video ट्वीट किया, दिग्विजय सिंह ने पूूछा – अब शिवराज क्या करेंगे!
भोपाल में हैं अक्षय
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों भोपाल में हैं. वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. शूटिंग के साथ अक्षय की नेताओं से मुलाकात के दौर भी चल रहे हैं. इससे पहले वो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने भोपाल और यहां के लोगों की तारीफ की थी. ये भी कहा था कि -खाना इतना अच्छा है कि यहां आकर मेरा डाइटिंग प्लान फेल हो गया है.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay Kumar films, CM Shivraj Singh Chouhan