National
CM Adityanath starts pressing button of Solar boat journey begins in Saryu | सरयू में सोलर बोट का सफर शुरू, सीएम आदित्यनाथ ने बटन दबाकर स्टार्ट की नौका
अयोध्याPublished: Jan 20, 2024 06:57:53 pm
सरयू नदी का किनारा जल परिवहन के मद्देनजर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
अनुराग मिश्रा। अयोध्या: उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर अयोध्या की सरयू नदी को सौर व स्वच्छ ऊर्जा नौका परिवहन तथा इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से रोल मॉडल के तौर पर स्थापित करने की दिशा में पहला कदम लिया गया।आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विकसित की गई रूफ टॉप माउंटेड सोलर बोट सर्विस का उद्घाटन कर देश में पहली बार इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से गेमचेंजिंग साबित होने वाले इलेक्ट्रिक सोलर टेक्नोलॉजी बेस्ड बोस सर्विस का शुभारंभ किया।