CM Ashok Gehlot Big Gift On Independence Day Free Annapurna Food Packet Scheme Eligibility check here | CM Gehlot Big Gift : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम गहलोत देंगे बड़ा तोहफा, प्रक्रिया में हुए फेल तो नहीं मिलेगा
जयपुरPublished: Aug 14, 2023 06:30:14 pm
Free Annapurna Food Packet Scheme : स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट स्कीम की शुरूआत होगी। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत
खुशखबर। इंतजार की घड़ियां खत्म। ठीक 16 घंटे बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में Free Annapurna Food Packet Scheme का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद राजस्थान की जनता की लॉटरी लग जाएगी। करीब 1.4 करोड़ परिवार को फ्री अनाज के साथ फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट में क्या होगा? यह सवाल सबकी जिज्ञासा बढ़ता है। तो मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत एक सीलबंद फूड पैकेट में दाल- 1 किग्रा, चीनी- 1 किग्रा, नमक-1 किग्रा, मिर्च पाउडर- 100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच होगा। इस पैकेट का वितरण राशन दुकानों के माध्यम से किया जाएगा।