Rajasthan
CM Ashok Gehlot new road in jhalana byepass news update | सीएम साहब के लिए नई सड़क बिछाई, जनता के हिस्से में टूटी ही आई

जयपुरPublished: Jul 24, 2023 12:10:16 pm
झालाना बाइपास: क्षतिग्रस्त सड़क को सही करने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
कहीं सीवर के खुले ढक्कन दे रहे हादसे को दावत तो कहीं सड़क की दिख रहीं तीन लेयर
सीएम साहब के लिए नई सड़क बिछाई, जनता के हिस्से में टूटी ही आई
जयपुर. जेडीए के अभियंताओं की वजह से शहरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। रोड कट को सही करने के नाम पर करोड़ों रुपए का टेंडर किया गया और अब काम के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।