Rajasthan
CM Gehlot will interact with two lakh people on Rajasthan Day | राजस्थान दिवस पर 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से गहलोत का सीधा संवाद, जानेंगे कामकाज की जमीनी हकीकत
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 12:03:23 pm
rajasthan diwas 2023: सरकार के कामकाज और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी करेंगे चर्चा, प्रदेश के 355 ब्लॉक और 33 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल होगा संवाद
जयपुर। Rajasthan Diwas 2023 के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को प्रदेश के दो लाख से अधिक सम्मानित लाभार्थियों और आमजन से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं और नए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा करके उनका फीडबैक भी लेंगे। दोपहर 12 लाभार्थियों के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में 355 ब्लॉक और 33 जिलों के लाभार्थी वर्चुअल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।