CM Gehlot’s target, BJP’s conspiracy not to allow the speech | सीएम गहलोत का निशाना, अभिभाषण नहीं होने देना भाजपा का षडयंत्र
जयपुरPublished: Jan 23, 2023 06:00:18 pm
सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

सीएम गहलोत का निशाना, अभिभाषण नहीं होने देना भाजपा का षडयंत्र
जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। गहलोत ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ने जानबूझकर राज्यपाल के अभिभाषण को नहीं होने दिया और ये उनकी पहले से सोची रणनीति थी। गहलोत ने कहा कि यह तो शुरू से ही चाहते थे कि अभिभाषण नहीं हों, क्यों कि यदि अभिभाषण होता तो सरकार की उपलब्धियां सामने आती। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती हैं कि जनता को सरकार की योजनाओं का फायदा मिले। गहलोत ने कहा कि हमेशा ये सदन की परंपरा है कि राज्यपाल के अभिभभाषण में राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियां को बताया जाता है। गहलोत ने पेपरलीक मामलों को लेकर कहा कि हमें तो विपक्ष से ज्यादा चिंता है और इसीलिए पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। वैसे पेपर तो भाजपा के राज वाले राज्यों में भी हुए है लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज सेना और हाईकोर्ट के पेपर लीक हो गए। हमारे यहां तो जैसा सख्त एक्शन कहीं नहीं हुआ। हमारी सरकार एक से बढ़कर एक योजनाएं लाई है। बहुत शानदार काम कर रहे है। ये तो सिर्फ षडयंत्र करने में और सरकार को बदनाम करने में लगे हुए है। हम इसका मुकाबला करेंगे।