Politics
CM said- More ED-IT people are roaming around than dogs or cats | CG Politics: पीएम के बयान पर CM बघेल ने किया पलटवार, बोले- जितने कुत्ते-बिल्ली नहीं घूमते, उतने ED-IT वाले घूम रहे

रायपुरPublished: Oct 04, 2023 11:12:28 am
CM Baghel attacked PM’s statement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बस्तर में हुई सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया। मो
पीएम के बयान पर CM बघेल ने किया पलटवार
रायपुर। CM Baghel hit back at PM’s statement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बस्तर में हुई सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया। मोदी ने बस्तर में कहा, सरकार के मंत्री डरते हैं, इसलिए सरकारी कार्यक्रम में नहीं आए। इस पर सीएम ने कहा, पत्रकारों तक को जेल में डाल देते हैं, इसलिए सब डरते हैं। मोहल्ले में जितने कुत्ते-बिल्ली (CM Bhipesh Baghel) नहीं घूमते, उतने ईडी-आईटी वाले घूम रहे हैं। जो एक बार जेल चला गया, जमानत ही नहीं होना है, तो डरेंगे ही।