कोचिंग सिटी कोटा में 1 रुपये के लिए आधी रात को मच गया कोहराम, एक युवक की हालत गंभीर, पढ़ें पूरी कहानी?

Last Updated:March 22, 2025, 12:30 IST
Kota News : कोटा में शुक्रवार रात को महज 1 रुपये के लिए बेजा बवाल मच गया. 1 रुपये के चक्कर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और तीन लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जानें ऐसा क…और पढ़ें
एक रुपये के लिए आठ दस बदमाशों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया.
हाइलाइट्स
कोटा में 1 रुपये के विवाद पर पेट्रोल पंप पर हमलाहमले में पेट्रोल पंप कर्मचारी गंभीर घायलपुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में शुक्रवार को रात को महज 1 रुपये के लिए ऐसा बवाल मचा कि एक शख्स की जान पर बन आई. वहीं पुलिस भी डाफाचूक हो गई. एक रुपये के लिए मचे इस बवाल में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह वहां जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. यह बवाल आधी रात को एक पेट्रोल पंप पर मचा. यहां बदमाशों ने एक रुपये के लिए पूरे पेट्रोल पंप को तहस नहस कर डाला. हैरानी की बात यह कि यह वारदात पुलिस थाने से महज करीब 400 मीटर की दूरी पर हुई.
जानकारी के अनुसार यह बवाल कोटा शहर के महावीर नगर इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर मचा. देर रात को यह घटना उस समय शुरू हुई जब वहां एक बाइक सवार ने 99 रुपये का पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसे 1 रुपया खुल्ला नहीं होने की बात कही. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. उसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुला लिया. इस पर 8 से 10 हथियारों से लैस बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे.
बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक जमकर मचाया हंगामाउन्होंने आते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारी घायल हो गए. उनमें से एक के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बाद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कहर ढाना शुरू किया. उन्होंने पेट्रोप पंप के ऑफिस को तोड़फोड़ दिया. वहां लगे कांच पर लट्ठ बरसाए. इससे वे टूट गए. करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद बदमाश वहां से भाग गए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किए जा रहे हैं बदमाशों की पहचान के प्रयासफिर घायल कर्मचारियों ने जैसे-तैसे करके अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहां एक कर्मचारी की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती कर लिया गया. शेष दो का प्राथमिक उपचार कर उनको छुट्टी दे दी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया पाया है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 12:29 IST
homerajasthan
कोचिंग सिटी कोटा में 1 रुपये के लिए आधी रात को मच गया कोहराम, जानें क्या हुआ?