प्यार में डूबा कोचिंग स्टूडेंट, पिता को मैसेज कर हुआ लापता, कहा- शादी करवा दो, वापस लौट आऊंगा

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा से पढ़ाई के तनाव के चलते स्टूडेंट्स के लापता होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कोटा से एक और स्टूडेंट लापता हो गया. लेकिन यह स्टूडेंट पढ़ाई के तनाव या परीक्षा के डर से लापता नहीं हुआ बल्कि वह किसी लड़की के प्यार में डूब गया और उससे शादी के सपने देखने लग गया. लिहाजा उसने पिता के मोबाइल पर मैसेज छोड़ा कि मेरी उस लड़की से शादी करवा दो तब वापस लौटूंगा. लेकिन उसे ट्रेस कर लिया गया है. इससे पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है.
पुलिस के अनुसार प्यार के फेर में कोटा छोड़कर भागा यह स्टूडेंट नाबालिग है. यह स्टूडेंट पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा था. वह बीते 2 मई को घर से कोटा आया था. 5 मई को उसने नीट की परीक्षा दी थी. उसके बाद करीब 25 दिन वह कोटा में ही रहा. फिर 31 मई को लापता हो गया था. वह हॉस्टल से कोचिंग जाने के लिए कह कर निकला था.
मैसेज पढ़कर परिजनों के पैरों तले से खिसक गई जमीनउसके बाद उसने अपने पिता के मोबाइल पर एक मैसेज छोड़ा. उसमें उसने लिखा कि मेरी उस लड़की से शादी करवा दो तभी मैं वापस लौटूंगा. बेटे का मैसेज पढ़कर उसके पिता समेत अन्य परिजन घबरा गए. उसके बाद स्टूडेंट के पिता ने कोटा के विज्ञान नगर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी. फिर पुलिस और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान उसके परिजनों को उसके पश्चिम बंगाल में ही होने का पता चला.
लापता हुआ स्टूडेंट अपने गृह जिले में ही मिलाबताया जा रहा है वह अपने गृह जिले में कहीं पर रह रहा है. परिजन उस तक पहुंच गए हैं. विज्ञान नगर थाना पुलिस का कहना है कि बच्चे को परिजनों ने ट्रेस कर लिया है. पारिवारिक मामला है. परिजनों को बच्चा मिल गया है. उल्लेखनीय है कि कोटा से बीते कुछ माह में कई कोचिंग स्टूडेंट्स पढ़ाई के तनाव के चलते कोटा छोड़कर लापता हो रहे हैं. वहीं पढ़ाई के तनाव के चलते कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के केस भी बेहताशा बढ़ गए हैं
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:40 IST