Coal crisis in Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma reached Delhi before power failure | राजस्थान में कोयले का संकट, बिजली गुल होने से पहले ही दिल्ली पहुंचे सीएम भजन लाल शर्मा
जयपुरPublished: Jan 17, 2024 07:02:52 pm
प्रदेश में कोयले का संकट फिर खड़ा हो गया है। प्रदेश की थर्मल पावर प्लांट्स की 23 में से 21 यूनिटों में विद्युत उत्पादन जारी है, लेकिन दस यूनिटों में प्रतिदिन आ रही कोयले की खेप उसी दिन खप रही है। इसके चलते इन दस यूनिटों के पास अगले दिन का कोई इंतजाम नहीं है।
राजस्थान में कोयले का संकट, बिजली गुल होने से पहले ही दिल्ली पहुंचे सीएम भजन लाल शर्मा
प्रदेश में कोयले का संकट फिर खड़ा हो गया है। प्रदेश की थर्मल पावर प्लांट्स की 23 में से 21 यूनिटों में विद्युत उत्पादन जारी है, लेकिन दस यूनिटों में प्रतिदिन आ रही कोयले की खेप उसी दिन खप रही है। इसके चलते इन दस यूनिटों के पास अगले दिन का कोई इंतजाम नहीं है। जिसके चलते सरकार की धड़कनें तेज हो गई। इसी बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर भी मौजूद रहे।