भारतीय EEZ में अवैध मछली पकड़ते दो बांग्लादेशी नौकाओं पर तटरक्षक बल की कार्रवाई

Last Updated:December 18, 2025, 16:39 IST
ICG ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी में दो बांग्लादेशी नौकाएं और 35 सदस्य भारतीय सीमा में अवैध मछली पकड़ते पकड़े, फ्रेज़रगंज मरीन पुलिस को सौंपे गए. जांच जारी है.
नौकाओं और उनके 35 चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया और बाद में पश्चिम बंगाल के फ्रेज़रगंज स्थित मरीन पुलिस के हवाले किया गया. Source: Ministry of Defence
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी में नियमित समुद्री निगरानी के दौरान दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय समुद्री सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ते हुए पकड़ा है. 16 दिसंबर 2025 को ICG जहाज़ ‘अनमोल’ द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुल 35 चालक दल के सदस्य हिरासत में लिए गए.
Source: Ministry of Defence
तटरक्षक बल के अनुसार, ये गिरफ्तारियाँ Maritime Zones of India (MZI) Act, 1981 के तहत की गई हैं, जो विदेशी जहाज़ों द्वारा भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ने को नियंत्रित करता है. जांच के दौरान नावों पर सक्रिय मछली पकड़ने के उपकरण और लगभग 500 किलोग्राम मछली बरामद की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के भीतर अवैध रूप से मछली पकड़ने की गतिविधियाँ चल रही थीं.
Source: Ministry of Defence
तटरक्षक बल ने दोनों बांग्लादेशी नौकाओं और चालक दल को हिरासत में लेकर 17 दिसंबर 2025 को फ्रेज़रगंज मरीन पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उनके खिलाफ लागू कानूनों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री हितों की रक्षा, अवैध मछली पकड़ने पर रोक और भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
बीते तीन महीनों में, भारतीय तटरक्षक बल ने इसी तरह के उल्लंघनों में आठ बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नौकाओं और 170 चालक दल के सदस्यों को पकड़ा है. तटरक्षक बल ने कहा है कि वह भारत के समुद्री क्षेत्रों में अपनी मज़बूत मौजूदगी बनाए हुए है और समुद्र के जिम्मेदार, सुरक्षित और वैध उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समुद्री कानूनों को सख़्ती से लागू कर रहा है.
About the AuthorMohit Chauhan
Mohit Chauhan is an experienced Editorial Researcher with over seven years in digital and television journalism. He specializes in Defence, International Relations and Strategic Military Affairs, with a strong …और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 18, 2025, 16:39 IST
homenation
भारतीय EEZ में अवैध मछली पकड़ती दो बांग्लादेशी नौकाओं पर तटरक्षक कार्रवाई



