heart surgery little baby | जटिल हार्ट सर्जरी से दो माह के मासूम को मिला जीवनदान
बच्चा कंजेनिटल हार्ट डिजीज से पीडि़त था जिस कारण उसका शरीर नीला पडऩे लगा था, वह दूध पीते-पीते थक जाता था और पसीना-पसीना हो जाता था।
जयपुर
Published: September 18, 2022 12:12:00 am
जयपुर। शहर के निजी अस्पताल में सिर्फ दो माह के बच्चे की जटिल हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। बच्चा कंजेनिटल हार्ट डिजीज से पीडि़त था जिस कारण उसका शरीर नीला पडऩे लगा था, वह दूध पीते-पीते थक जाता था और पसीना-पसीना हो जाता था। दो महीने के बच्चे को को वरिष्ठ कार्डियक के पास लाया गया जहां उसकी सफल सर्जरी की गई।
वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. आरसी शेरावत ने बताया कि जब बच्चे को उनके पास लाया गया तब वह मात्र 3.9 किलो का ही था। इतने कम वजन और सिर्फ दो महीने की उम्र होने के कारण जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त मासूम का ऑपरेशन भी जटिल था। बहुत कम उम्र के कारण बच्चे की नसों को ढूंढऩा व उनमें लाइन डालना बहुत ही जटिल होता है। साथ ही बच्चे का ऑपरेशन को सहन कर पाना भी बहुत मुश्किल होता है। इन सब परिस्थितियों के बावजूद डॉ. शेरावत, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. मुकेश गर्ग व सहयोगी टीम ने बच्चे का सफलतापूर्वक इलाज किया।

जटिल हार्ट सर्जरी से दो माह के मासूम को मिला जीवनदान
अगली खबर