राजस्थान के शेखावाटी में ठंड चरम पर! भीलवाड़ा-वनस्थली में 10°C तक पहुंचा तापमान, सीकर रहा सबसे ठंडा शहर

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में मौसम लगातार करवट ले रहा है और आज फिर ठंड का असर प्रदेशभर में महसूस किया गया. चक्रवाती बादलों के कारण रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन सर्द हवाओं ने गर्माहट का एहसास होने नहीं दिया. सुबह और शाम के समय कई जिलों में कोहरा छाया रहा, जिससे विज़िबिलिटी प्रभावित हुई और यातायात पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है.
अजमेर में आज अधिकतम तापमान 28.3°C और न्यूनतम 11.4°C दर्ज किया गया. भीलवाड़ा में दिन का तापमान 27.6°C जबकि रात का 10.8°C रहा. वनस्थली में 27.7°C अधिकतम और 10.6°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अलवर ज़िले में दिन का तापमान 28.0°C और रात का 11.2°C रहा. जयपुर में अधिकतम 27.3°C और न्यूनतम 13.3°C तापमान के साथ सुबह ठंड व धुंध का असर देखने को मिला.
शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी अपने चरम पर
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. पिलानी में अधिकतम 29.9°C और न्यूनतम 10.2°C, जबकि सीकर में 27.5°C अधिकतम और 8.2°C न्यूनतम पारा दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम में से एक है. कोटा में पारा 27.0°C / 12.0°C, चित्तौड़गढ़ में 29.3°C / 10.8°C, और डबोक में 28.1°C / 11.4°C रिकॉर्ड किया गया. वहीं मरुस्थली क्षेत्रों में भी ठंड का असर बढ़ने लगा है. बाड़मेर में तापमान 31.8°C / 15.2°C, जैसलमेर में 28.4°C / 12.0°C, जबकि जोधपुर शहर में 30.7°C / 11.2°C दर्ज हुआ. फलोदी में 27.6°C / 13.2°C, बीकानेर में 29.6°C / 12.0°C, और चूरू में 29.7°C / 9.6°C पारा दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में ठंडी हवाओं के बीच तापमान 26.6°C / 12.0°C रिकॉर्ड हुआ. वहीं नागौर में दिन का तापमान 30.1°C और अंटा बारां में 27.8°C अधिकतम व 10.0°C न्यूनतम दर्ज किया गया.
तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना
प्रदेश में हवा की नमी का स्तर 40-95 प्रतिशत के बीच बना रहा, जिससे सुबह और देर शाम की ठंड और ज्यादा महसूस हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों में रात के तापमान में गिरावट और तेज़ हो सकती है तथा कई इलाकों में न्यूनतम पारा 4°C तक जा सकता है. बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है, लेकिन कोहरा और शुष्क ठंड परेशान कर सकती है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें, विशेष रूप से बच्चों और बुज़ुर्गों का ध्यान रखें. वाहन चालकों को धुंध के दौरान फॉग लाइट का उपयोग करने और सावधानी से ड्राइव करने की हिदायत दी गई है. आने वाले दिनों में राजस्थान में शीतलहर की स्थिति और प्रबल हो सकती है.



