Rajasthan
राजस्थान में ठंड का प्रकोप शुरू, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन – हिंदी
November 23, 2024, 08:41 ISTjaipur NEWS18HINDI
Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. पिछले 3-4 दिनों से कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसका असर आमजन पर भी नजर आने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.