cold wind increased in northern part of rajasthan due to snowfall in northern hilly region – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान में विक्षोभ के असर के साथ हुई ओलावृष्टि और बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया. शेखावाटी क्षेत्र में बादल व हवा के दबाव ने मार्च में पड़ने वाली सर्दी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ के साथ माह की शुरुआत में हुई बारिश व ओलावृष्टि के साथ उत्तरी राज्यों में बारिश व कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड जैसे उत्तरी राज्यों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है. इससे राजस्थान सहित उत्तर-प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में सर्द हवाओं का दबाव काफी बढ़ा है.
सीकर में सोमवार को दिनभर ठंडी हवाएं चली. ठंडी हवा चलने से मौसम में ठंड का स्तर बना रहा. धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन सूर्यास्त के बाद सर्दी के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान भी 3.5 डिग्री की गिरावट के साथ 25 डिग्री दर्ज किया गया. अनुसंधान केंद्र के आकड़ों के अनुसार पिछले 10 साल में मार्च में रात का पारा कभी भी 5 डिग्री से नीचे नहीं गया था.
चुरू मौसम अपडेट
चूरू जिले में दो दिन में रात के तापमान में 9.2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री था जो गिरावट के साथ सोमवार को 8.6 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम 23.4 एवं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले रविवार को अधिकतम 23.2 एवं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री था.
बरसात व ओलावृष्टि के बाद अब उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण सर्दी ने मार्च महीने में नया रिकॉर्ड बना दिया. आठ साल में पहली बार मार्च महीने में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर आ गया. इससे पहले वर्ष 2019 की एक तारीख को यह 7.2 डिग्री दर्ज हुआ था। जबकि इन आठ साल के दौरान चार साल में केवल 8 दिन ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा है.
झुंझुनूं मौसम अपडेट
झुंझुनूं जिले में दो दिन पहले हुई बरसात व ओलावृष्टि के बाद अब मौसम साफ रहने के साथ उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण रात के समय सर्दी का असर बढ़ने लगा है. जिससे तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट हुई की गई है. सोमवार को दिन में भी हवा में ठंडक रही, लेकिन दिन बढ़े होने व धूप निकलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 25.3 से बढ़कर 25.8 डिग्री हो गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 से घटकर 5 डिग्री पर आ गया.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले कुछ दिन तक मौसम साफ रहेगा. शेखावाटी सहित प्रदेशभर में शुक्रवार तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. रात के समय तापमान 5 डिग्री के करीब रहने से सर्दी बढ़ेगी. वहीं धूप में तेजी रहने से दिन में गर्मी का असर बढ़ेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर से आ रही हवा के कारण जिले में दो दिन तक सर्दी का असर रहेगा. इसके बाद तापमान में बढ़त शुरू होगी.
उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने से वहां से आ रही सर्द हवा के कारण मार्च महीने के पहले सप्ताह मौसम ठंडा रहेगा. जिसका असर आने वाले दो दिन तक और रहेगा. हालांकि इसके बाद नया पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर से आ रही सर्द हवा का असर कम होगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.
.
Tags: Local18, Mausam News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 09:00 IST