यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कलेक्टर कराएंगे तैयार, फ्री है कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

झुंझुनूं. होनहार विद्यार्थी इस खबर पर ध्यान दें. जो बच्चे यूपीएससी की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं उनकी मदद जिला प्रशासन कर रहा है. कलेक्टर खुद उन बच्चों को पढ़ाएंगे. कलेक्टर की क्लास में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अंतिम तिथि 27 जून है. जिला प्रशासन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को बिलकुल मुफ्त में तैयारी करवाएगा.
कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया आवेदन पत्रों की जांच के बाद 3 जुलाई को जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज में सामान्य ज्ञान की एक आरएएस लेवल की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. इसका परिणाम 6 जुलाई को अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. इसके बाद चुने गए विद्यार्थियों का 8 जुलाई इंटरव्यू होगा और उसमें 50 बच्चों को सलेक्ट कर प्रवेश दिया जाएगा.
यहां से ले सकते हैं फॉर्मसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया ने बताया आवेदन पत्र कई जगह उपलब्ध हैं. झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जे.पी.जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, जे.बी.शाह गर्ल्स कॉलेज, महिला अधिकारिता विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय, सेठ नेतराम मघराज महिला महाविद्यालय, महर्षि दयानंद महिला महाविद्यालय, आर.आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय पर उपलब्ध हैं. विद्यार्थी यहां से फॉर्म ले सकते हैं.
कोचिंग पूरी तरह फ्रीकोचिंग पूरी तरह निशुल्क होगी. इसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ कोचिंग देंगे. नियमित रूप से टेस्ट भी लिए जाएंगे. समय-समय पर जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे. पूर्णतया निशुल्क इस कोचिंग क्लास का संचालन इस बार शहीद जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना प्रस्तावित है.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारीकलेक्टर क्लास में मुख्य रूप से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्री एवं मेंस दोनों) की परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. शुरुआती बैच में 50 बच्चों को लिया जाना है. कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा और फिर, साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा.
गरीब बच्चों के लिए अच्छा अवसरकलेक्टर क्लास के लिए सलेक्शन में प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. चिन्मयी गोपाल ने बताया क्लासेज में सामान्य ज्ञान, इतिहास, सामान्य विज्ञान, भाषा-व्याकरण समेत प्रशासनिक सेवाओं के सिलेबस के सभी विषयों को कवर करते हुए पढ़ाया जाएगा. क्लासेज के माध्यम से प्रतिभावान लेकिन गरीब तबके के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में चुने जाने का मौका मिलेगा.
Tags: Career Guidance, Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 19:13 IST