Rajasthan
Commercial LPG cylinder price down in Rajasthan | गैस सिलेंडर ग्राहकों के आए अच्छे दिन! आज से हो गया इतने रूपये सस्ता
जयपुरPublished: Jun 01, 2023 11:51:44 am
राजस्थान समेत देश में आज सरकारी तेल-गैस कंपनियों जैसे IOCL, BPCL, HPCL ने एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 84 रुपए की कमी कर दी है।
जयपुर। आज से गैस सिलेंडर ग्राहकों के अच्छे दिन आ गए हैं। क्योंकि राजस्थान समेत देश में आज सरकारी तेल-गैस कंपनियों जैसे IOCL, BPCL, HPCL ने एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 84 रुपए की कमी कर दी है। लेकिन आपको बता दें कि इस छूट का फायदा केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए ही होगा।