common headaches and neck inflammation | गर्दन में दर्द की एक वजह ये भी, न करें इग्नोर

जयपुरPublished: Dec 04, 2023 02:42:05 pm
अक्सर लोग गर्दन के दर्द के कारण परेशान रहते हैं। हालिया हुए एक अध्ययन मुताबिक सामान्य सिरदर्द और माइग्रेन जैसी स्थितियों में गर्दन कीमांसपेशियों पर भी असर पड़ता है।
गर्दन का दर्द आमतौर पर प्राथमिक सिरदर्द की वजह से भी हो सकता है
स्ट्रेस के कारण होने वाले सिरदर्द में लोगों को अक्सर सिर में जकड़न महसूस होती है और सिर के दोनों तरफ हल्का से मध्यम दर्द होता है। गर्दन का दर्द आमतौर पर प्राथमिक सिरदर्द की वजह से भी हो सकता है। इसमें मायोफेशियल दर्द मांसपेशियों या संयोजी ऊतक की सूजन या जलन से जुड़ा होता है, ये मांसपेशियों को घेरता है। जानकारी के अनुसार माइग्रेन सिर के एक तरफ होता है। माइग्रेन के कारण मतली, कमजोरी और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता भी हो सकती है। दुनिया भर में 148 मिलियन लोग क्रोनिक माइग्रेन से पीड़ित हैं। इससे गर्दन में सूजन का भी जोखिम रहता है।