Community Marriage: सदा सलामत रहे सुहाग, जोधपुर के सामूहिक विवाह में बसे 17 नए घर, 32 जोड़ों की मनाई गई सिल्वर जुबली

जोधपुर. घांची महासभा जोधपुर की ओर से सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 26वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जोधपुर के प्रतापनगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ, जहां इस समारोह में दहेज न लेने और न देने का भी आह्वान किया गया. शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पंडाल में ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ बारातें पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 17 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ.
1998 के शादी वाले जोड़ों का किया गया सम्मानमहासभा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि इस आयोजन में जोधपुर के अलावा रानी, सोजत, समदड़ी और मोकलसर से भी वर-वधु शामिल हुए. आयोजन समिति के संयोजक किशनलाल बोराणा ने बताया कि सामूहिक विवाह की सभी व्यवस्थाएं अलग-अलग समितियों द्वारा की गई थी. कार्यक्रम में पुष्पवर्षा के साथ दूल्हों और बारातियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर 1998 में आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह में विवाह बंधन में बंधे जोड़ों का भी सम्मान किया गया.
मंगल गीतों के साथ सभी दूल्हों किया स्वागतइस दौरान 32 जोड़ों की सिल्वर जुबली मनाते हुए माला, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया. विवाह समारोह में नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, पार्षद घनश्याम भाटी, संगीता सोलंकी, अशोक भाटी, कानाराम भाटी, गीता भाटी, सुशीला भाटी, चंद्रा सोलंकी, मीना भाटी, चंद्रप्रकाश परिहार, कमलेश भाटी, गौरव भाटी, मीठालाल बोराणा, राकेश भाटी, महेन्द्र परिहार, जुगलकिशोर भाटी, पंकज भाटी, नेनूराम राठौर, गौरीशंकर बोराणा, महेंद्र परिहार सहित समाजबंधु व कार्यकर्ता मौजूद रहे. संचालन राजेंद्र भेरावत, बृजेश भाटी, घनश्याम परिहार ने किया.
पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत महासभा महासचिव किशोरचंद भाटी ने बताया कि 17 बारातें पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से रवाना होकर गाजे-बाजे, ढोल व आतिशबाजी के साथ महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए सम्मेलन स्थल पहुंची. कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर महासभा पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व समाज के प्रतिष्ठित व बुजुर्गों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. महिलाओं द्वारा वधावा के मंगल गीतों के साथ सभी दूल्हों को वरमाला के लिए तैयार मंचों तक पहुंचाया गया.
Tags: Jodhpur News, Local18, Marriage ceremony, News 18 rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 01:02 IST