Complete horoscope and remedies for Capricorns for March 16, 2025, today’s horoscope for Capricorns..

Last Updated:March 16, 2025, 06:49 IST
Capricorn Horoscope Today: कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक 16 मार्च रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा अपना संचरण कन्या राशि में करेंगे. आज के दिन हस्त नक्षत्र में द्वितीया तिथि रहेगी.X
मकर राशि
हाइलाइट्स
मकर राशि के जातकों को आर्थिक संकट से राहत मिलेगी.व्यापारियों को आज अचानक लाभ होने के योग हैं.नौकरीपेशा लोगों को आज काम का दबाव रहेगा.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 16 मार्च, रविवार का दिन लाभकारी बना हुआ है. विशेषतौर से आज मकर राशि के व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को लाभ हो सकता है. इसी तरह नौकरीपेशा लोगों को भी आज किसी तरह से लाभ की प्राप्ति होगी, लेकिन आज नौकरीपेशा लोगों के ऊपर काम का दबाव बना रहेगा. जिससे आज वे थोड़ा शारीरिक रूप से थका हुआ भी महसूस करेंगे.
ज्योतिष के अनुसार आज का दिन मकर राशि के सभी जातकों के लिए लाभकारी रहेगा. विशेष रूप से आज का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए खास रहेगा. आज व्यापार में अचानक लाभ होने के प्रबल योग है. व्यापारी वर्ग के लोग आज सामाजिक कार्यों में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेंगे और व्यापारी वर्ग के लोगों को आज मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी.
नौकरी वालों के लिए आज अच्छा दिननौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा शारीरिक थकान वाला भी हो सकता है. कार्यस्थल पर आज कार्य का दबाव बना रहेगा. लेकिन आज नौकरी में लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा लोग आज परिवार के साथ कोई यात्रा भी तय कर सकते हैं. जिसमें आज आपको भरपूर मनोरंजन की भी प्राप्ति होगी. स्टूडेंट के लिए आज का दिन विशेष लाभकारी रहेगा. आज परीक्षा को पास करने के लिए सुनहरे अवसर रहेंगे. क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए आज विशेष संयोग बन रहे हैं.
पति पत्नियों के लिए भारी रहा सकता हैं आज का दिनज्योतिष के अनुसार मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए आज का दिन थोड़ा भारी रह सकता है. क्योंकि पति-पत्नियों के बीच आज मनमुटाव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है. आज के राशिफल में सबसे अच्छी बात यह है कि मकर राशि के जातकों के ऊपर कई दिनों से जो आर्थिक संकट जैसी स्थिति बनी हुई है उसमें आज राहत प्रदान होगी. और मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में भी आज सुधार होगा.आज के दिन को और भी खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को नहाने से पहले स्नान के जल में गोमूत्र मिलाकर स्नान करना है. और यदि संभव हो तो घर में भी गोमूत्र के जल से ही पोछा लगाना है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 06:49 IST
homeastro
Capricorn Horoscope: बेहद लाभकारी है आज का दिन, आर्थिक संकटों से मिलेगी राहत