Complete Mahalaxmi Vrat 2023 for 15 days significance do this remedy of Goddess Lakshmi daily for job and business shubh yog dos and dont | Mahalaxmi Vrat 2023: इस साल 15 दिन का है संपूर्ण महालक्ष्मी व्रत, रोज करें लक्ष्मीजी का यह उपाय- नौकरी हो या व्यापार सबमें लग जाएंगे चार चांद
भोपालPublished: Sep 21, 2023 07:57:30 pm
Mahalaxmi Vrat 2023: हिंदू धर्म मानने वालों के लिए भाद्रपद महीना बेहद खास होता है। इस महीने में जन्माष्टमी व्रत पड़ता है तो इसी महीने में माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक तकलीफों से छुटकारा दिलाने के लिए महालक्ष्मी व्रत जरिया बनता है। इस साल संपूर्ण व्रत 15 दिन का है, साथ ही इसकी शुरुआत दो शुभ योग में हो रही है तो आइये जानते हैं महालक्ष्मी व्रत डेट, शुभ योग और उपाय, साथ में इस समय क्या करें और क्या न करें..
महालक्ष्मी व्रत पूजा 2023 और महालक्ष्मी व्रत उपाय
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल अष्टमी से शुरू होता है और अश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तक चलता है यानी महालक्ष्मी व्रत, गणेश चतुर्थी के चार दिन बाद शुरू होता है। माता लक्ष्मी की कृपा दिलाने वाला यह महालक्ष्मी व्रत सोलह दिनों तक रखा जाता है। हालांकि तिथियों के घटने-बढ़ने से उपवास की अवधि 15 दिन या 17 दिन तक हो सकती है। मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत का पालन धन और समृद्धि की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करता है और उनका आशीर्वाद मिलने से मनुष्य की आर्थिक समस्याओं का अंत हो जाता है।