Complete these 5 financial tasks before March 31, 2023 | नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम!
नई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 06:38:37 pm
Deadlines For March 2023: साल का तीसरा महीना यानि की मार्च शुरू हो चुका है। मार्च का महीना सामान्य साल के लिए तीसरा महीना ज़रूर होता है, पर वित्तीय वर्ष के लिए यह आखिरी महीना होता है। ऐसे में इस महीने में कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है।
Deadlines To Follow Before 31st March, 2023
कल से मार्च की शुरुआत हो चुकी है। सामान्य तौर पर मार्च को सिर्फ साल का तीसरा महीना माना जाता है, पर इसके और भी मायने हैं। मार्च सिर्फ साल का तीसरा महीना ही नहीं, वित्तीय वर्ष (Financial Year) का आखिरी महीना भी होता है। भारतीय वित्तीय वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होती है। एक वित्तीय वर्ष में लोगों को कई काम करने होते हैं। और चूंकि वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना मार्च है, ऐसे में उन ज़रूरी कामों को निपटाने के लिए लोगों के पास अब एक महीने का समय ही बचा है।