computer direct recruitment exam on sunday, exam at 61 centers in jodhpur – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आगामी 3 मार्च, रविवार को आयोजित होने संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए जोधपुर में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं. अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथमचंपालाल ने बताया कि जोधपुर शहर में कुल 61 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है जिसमें से 42 राजकीय एवं 19 निजी परीक्षा केन्द्र है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा एक सत्र में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व 09.00 बजे तक परीक्षार्थी को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है. इसके पश्चात् किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल ने बताया कि परीक्षा में कुल 17928 परीक्षार्थी भाग लेगे. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के लिए 20 उपसमन्वयकों की नियुक्ति की गई है.
सतर्कता दलों का गठन, पर्यवेक्षक नियुक्त
परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण किये जाने के लिए 12 सतर्कता दलों का गठन किया गया है, जिसमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभारी तथा राजस्थान पुलिस सेवा एवं राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी दल के सदस्य है. राजकीय परीक्षा केन्द्रों 42 राजकीय पर्यवेक्षक एवं 19 निजी परीक्षा केन्द्रो 38 राजकीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है. नक़ल करने वाले व डमी कैंडिडेट्स के खिलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 19:15 IST