computer will be taught to children from first class in government schools – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. नई शिक्षा नीति के तहत अब सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य की गई है. स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय एवं पंचायतीराज विभाग ने इसका पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. स्कूलों में जनवरी से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा. अब तक स्कूलों में 9वीं से कंप्यूटर सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहा था. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को गाइड लाइन जारी की गई है.
प्रदेश के करीब 40 हजार स्कूलों में दो लाख 17 हजार व जिले के करीब 1130 स्कूलों में अध्ययनरत 46 हजार विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा का फायदा मिलेगा. नई शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा से कंप्यूटर शिक्षा का अलग सिलेबस तय किया गया है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने इसे बीकानेर निदेशालय भेजा है. कक्षा 3 से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) यानी कंप्यूटर साइंस पढ़ाया जाएगा. 7वी कक्षा तक पहुंचने पर बच्चों को लैंग्वेज और इंटरनेट की जानकारी दी जाएगी.
इस तरह पढ़ाए जाएंगे चेप्टर, पहली कक्षा में हार्डवेयर से होंगे रूबरू
नई शिक्षा नीति के तहत पहली से 7वीं क्लास तक पढ़ाए जाने वाले चैप्टर जारी किए गए हैं. पहली क्लास में ही हार्डवेयर सिस्टम से अवगत करवाया जाएगा. सरकारी स्कूलों में नामांकन कम होने पर शिक्षा विभाग द्वारा करवाए गए सर्वे में भी बच्चों ने कंप्यूटर शिक्षा लागू करने के सुझाव दिए थे. अभिभावक शिक्षण व्यवस्था और संसाधनों को लेकर निजी स्कूलों से तुलना करते हैं. इसमें सरकारी स्कूल पिछड़ जाते हैं.
सर्वे में सामने आया कि सरकारी की तुलना निजी स्कूलों के बच्चों की कंप्यूटर एजुकेशन में पकड़ जल्दी होती है. क्योंकि उन्हें पहली दूसरी क्लास से ही कंप्यूटर एजुकेशन शुरू कर दी जाती है. यह आंकड़ा सरकार के पास पहुंचने के बाद कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने पर तेजी से काम हुआ है.
.
Tags: Local18, Rajasthan Education Department, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 12:42 IST