From decorative items to clothes,heat reduced the footfall of customer | सजावटी सामान से लेकर कपड़े तक उपलब्ध, तुरई के छिलकों के उत्पाद भी, पर गर्मी ने कम की ग्राहकों की चहलकदमी
जयपुरPublished: May 23, 2023 07:33:45 pm
जवाहर कला केंद्र में सिल्क कॉटन इंडिया फेब एग्जीबिशन चल रही है। भीषण गर्मी के चलते एग्जीबिशन में लोगों की चहलपहल कम देखने को मिल रही है। 15 मई तक चलने वाले इस एग्जीबिशन में सजावटी सामान से लेकर कपड़े व अन्य खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध है।
सजावटी सामान से लेकर कपड़े तक उपलब्ध, तुरई के छिलकों के उत्पाद भी, पर गर्मी ने कम की ग्राहकों की चहलकदमी
मसाला मेले में मिला रिस्पॉन्स, अब घट गई डिमांड…
सौफ सुपारी के विक्रेता ने बताया कि मसाला मेले में दुकानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। दूर—दूर से लोग मेले में मसाले व अन्य खाद्य पदार्थ खरीदने आए थे। उन्होंने बताया कि उस मेले में उनकी दुकान ने काफी मुनाफा कमाया था। लेकिन इस बार के एग्जीबिशन में उतनी रंगत देखने को नहीं मिल रही है। ग्राहक शाम के समय ही मेले का रुख करतें हैं, उसमें भी ग्राहकों की उतनी डिमांड देखने को नहीं मिल रही है।
एग्जीबिशन में इस बार यह है खास…