Congress Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi look dress half t shirt news | राहुल गांधी पर नहीं कड़कड़ाती सर्दी का असर, हॉफ स्लीव्स टी-शर्ट अंदाज़ चर्चा में, गहलोत-पायलट ओढ़े दिखे ‘गर्म लबादे’
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 10:59:57 am
– सर्द मौसम के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’, दौसा की कड़कड़ाती सर्द हवाओं के बीच यात्रा, तीखे तेवरों के बावजूद हॉफ स्लीव्स टी-शर्ट में राहुल, गर्म कपड़ों में लिपटे गहलोत-पायलट और नेता-कार्यकर्ता, बदले लुक के साथ अब ड्रेसिंग भी है चर्चा में, सोशल मीडिया पर यूज़र्स बोले, ‘राहुल के खून में है गर्मी’
जयपुर।
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लुक के साथ ही उनकी ड्रेसिंग भी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, सर्द मौसम में भी राहुल हॉफ स्लीव्स टी-शर्ट पहने यात्रा में शामिल दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान के दौसा से आज सुबह शुरू हुई यात्रा के दौरान भी कड़कड़ाती सर्दी के बीच राहुल को हॉफ स्लीव्स टी-शर्ट में देखकर हर कोई दंग रह गया। जबकि उनके साथ मौजूद रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित तमाम नेता-कार्यकर्ता सर्द मौसम से बचाव के लिए गर्म कपड़ों से लिपटे नज़र आये।