National

1919 में नेहरू फैमिली के हाथ में आई कांग्रेस, अब सामने आई राहुल-प्रियंका की अगली पीढ़ी, क्या हो गई पॉलिटिकल लॉन्चिंग?

बीते 100 साल से अधिक समय से देश की राजनीति के केंद्र में अगर कोई एक परिवार है तो वह गांधी-नेहरू परिवार. इस परिवार ने देश को तीन-तीन प्रधानमंत्री दिए हैं. आजाद भारत की उम्र में आधे से अधिक समय तक परिवार के नेता ही देश की बागडोर संभालते रहे. मौजूदा वक्त में इस परिवार की कमान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथ में है. राहुल गांधी बीते दो दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. वह इस वक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं जबकि प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. वह राहुल गांधी की सीट वायनाड में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

राहुल-प्रियंका गांधी-नेहरू परिवार की पांचवीं पीढ़ी हैं. इसकी शुरुआत मोतिलाल नेहरू से होती है. वह आजादी से पहले 1919 में कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष बने. फिर वह 1928 में कांग्रेस अध्यक्ष बने. मोतीलाल नेहरू अपने समय के चोटी के वकील थे और उनकी आमदनी दुनिया में चर्चा का विषय थी.

उनके बाद उनके बेटे जवाहरलाल नेहरू ने 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पार्टी और फिर देश की कमान संभाली. नेहरू के निधन के बाद गांधी परिवार की विरासत उनकी इकलौती बेटी इंदिरा गांधी के हाथ में आ गई. फिर इंदिरा गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी देश के पीएम बने. राजीव गांधी की हत्या के बाद उनकी पत्नी सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली और फिर सोनिया के हाथ से कमान राहुल गांधी के हाथ में पहुंची.

राहुल के बाद कौनराहुल गांधी ने शादी नहीं की है. उनकी कोई संतान नहीं है. ऐसे में कयास लगाए जाते रहे हैं कि उनके बाद गांधी परिवार की विरासत कौन संभालेगा. इशारों-इशारों में इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद दे दी है.

दो दिन पहले पहले दिवाली के मौके पर राहुल गांधी ने 10 जनपथ का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक 24 साल का युवा उनके साथ है. इस युवक का नाम रेहान राजीव वाड्रा. रेहान को राहुल गांधी दुनियादारी की कई चीजें बता रहे हैं.

वह सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास 10 जनपथ में पेंटिंग का कार्य कर रहे मजदूरों के बारे में उन्हें बता रहे हैं. वह रेहान से मजदूरों के बारे में कह रहे हैं कि ये वो लोग हैं जो सही मायने में देश को रौशन कर रहे हैं, लेकिन इनकी मेहनत को महत्व नहीं दिया जाता है.

इस दौरान राहुल गांधी रेहान को दुनियादारी से जुड़ी कई अन्य चीजें बता रहे हैं. दरअसल, राहुल गांधी समाज के वंचित तबकों खासकर अलग-अलग क्षेत्र के मजदूरों के बीच जाते रहते हैं. वह कभी ट्रक ड्राइवरों के साथ सवारी करते हैं तो कभी खेत में धान बो रहे मजदूरों के साथ दिखते हैं. वह कभी मेकैनिकों के साथ नट-बोल्ट खोलते नजर आते हैं. पिछले दिनों वह एक कुम्हार के पास गए. वहीं पर उन्होंने अपने हाथ से मिट्टी के दीये बनाए. दिवाली वाले इस वीडियो में राहुल अपने इन्हीं सभी अनुभवों के बारे में रेहान को बता रहे हैं.

कौन हैं रेहानदरअसल, रेहान कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा के पुत्र हैं. वह 24 साल के हैं और एक विजुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं. दिल्ली-मुंबई में उनकी कई प्रदर्शनी लग चुकी हैं. राहुल गांधी के इस वीडियो में रेहान का नजर आना चर्चा का विषय बना हुआ. कांग्रेस के नेता के साथ-साथ विपक्षी नेताओं में भी चर्चा है कि अब गांधी परिवार का छठी पीढ़ी सामने आ गई है.

राहुल गांधी का रेहान का यह वीडियो इसलिए भी मायने रखता है कि क्योंकि रेहान की मां प्रियंका अब बाकायदा चुनावी राजनीति में कदम रख चुकी हैं. इस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. उसपर हजारों कॉमेंट आ रहे हैं. तमाम लोग कह रहे हैं कि तो ये हैं गांधी परिवार के अगले वारिश. लोग राहुल गांधी से रेहान की पर्सनालिटी और अन्य चीजों की भी तुलना कर रहे हैं. वे उन्हें बता रहे हैं कि राहुल गांधी भी राजनीति में कदम रखते समय कुछ ऐसा ही दिखते थे.

Tags: Gandhi Family, Priyanka gandhi, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 09:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj