Congress Candidates List : कांग्रेस ने जारी की उम्मदीवारों की पहली सूची, जानें राजस्थान की कब तक जारी होगी लिस्ट | Lok Sabha Elections: Congress releases first list of candidates, wait increases for Rajasthan

राजस्थान के उम्मीदवारों की सूची संभवत: अगले सप्ताह
पहली लिस्ट में राजस्थान से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। संभावना है कि आगामी 11 मार्च को सीईसी की बैठक के बाद अगले सप्ताह राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। जिसमें लगभग 10 उम्मीदवारों के नाम सामने आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों में समय इसलिए लग रहा है क्योंकि गठबंधन वाली सीटों पर फैसला नहीं हो सका है। राजस्थान की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बात अब तक नहीं बन पाई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवारों को अपने नामों के कुछ दिन और इंजतार करना पड़ेगा। ऐसे में टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं की घड़कनें बढ़ गई है।
बीजेपी की अगली लिस्ट अगले सप्ताह
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हर कोई बीजेपी की दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बीजेपी दस सीटों में से सात सीटों पर चर्चा कर चुकी है, लेकिन इनमें चार सीटें ऐसी हैं, जहां प्रत्याशियों को लेकर पेच फंसा हुआ है। यह पेच पुराने नेताओं और कुछ नए चेहरों को लेकर फंसा हुआ है। पार्टी आगामी तीन से चार दिन में सभी तरह के सियासी मंथन कर नतीजे पर पहुंचेगी। इसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।