शादी में चल रहा था नाच गाना और खाना पीना, अचानक जीजा और फूफा समेत 100 रिश्तेदारों को पहुंचाना पड़ा अस्पताल

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग हो जाने से वहां हड़कंप मच गया. फूड पॉयजनिंग हो जाने से बारातियों और घरातियों दोनों पक्षों के करीब 100 लोगों की तबीयत खराब हो गई. इनमें दूल्हे की दीदी और जीजा समेत अन्य रिश्तेदार तथा मेहमान शामिल हैं. अस्पताल में भी रात को एक साथ बड़ी संख्या में मरीज आने से वहां भी हड़कंप मच गया. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. बहरहाल सबकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार फूड पॉयजनिंग का यह मामला कोटा शहर के रायपुरा इलाके में मंगलवार शाम को सामने आया. यहां एक शादी समारोह चल रहा था. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया था. यह बारात बारां जिले के अंता से कोटा आई थी. शादी में नाच गाना और खाना चल रहा था. शादी में आए सभी लोग मस्त थे और एंजॉय कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों को उल्टी दस्त और घबराहट की शिकायत होने लगी.
पहले लोगों ने इसे हल्के में लिया लेकिन बाद में देखते ही देखते ही उल्टी और दस्त की शिकायत करने वालों की तादाद बढ़ने लगी. उसके बाद वहां हड़कंप मच गया. फूड पॉयजनिंग की बात फैलते ही शादी में आए लोग खाने की टेबलों से दूर हो गए. बाद में तबीयत खराब हुए लोगों को अस्पताल ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया. देखते ही देखते ही यह संख्या करीब 100 के पार हो गई.
इससे दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों के मौजिज लोगों के हाथ पांव फूल गए. अस्पताल जाने के बाद खाने में गड़बड़ होने के कारण फूड पॉयजनिंग की बात लगभग पुख्ता हो गई. अस्पताल में बीमारों के अलावा तीमारदारों की भी भारी भीड़ हो गई. बीमारों और तीमारदारों की भीड़ को मैनेज करने में मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग दूसरे अस्पतालों में भी पहुंच गए.
देर रात लोगों की तबीयत में सुधार आने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के परिजनों ने राहत की सांस ली. इलाज के बाद अब सभी लोग ठीक बताए जा रहे हैं. सभी लोगों को रात को ही उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. फूड पॉइजनिंग का केस हो जाने से शादी में आए लोगों का मजा किरकिरा हो गया.
.
Tags: Kota news, Marriage news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 09:16 IST